Advertisement
छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर ट्रक-टेंपो की टक्कर में तीन मरे
दिघवारा (सारण) : छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा थाने के बस्तीजलाल के पास रविवार की सुबह ट्रक और टेंपो की टक्कर में टेंपो पर सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के रघुपुर मलाही गांव निवासी कमलदेव […]
दिघवारा (सारण) : छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा थाने के बस्तीजलाल के पास रविवार की सुबह ट्रक और टेंपो की टक्कर में टेंपो पर सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.
इसके अलावा छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के रघुपुर मलाही गांव निवासी कमलदेव साह की पत्नी देवंती देवी (45 वर्ष), उसका पुत्र सन्नी कुमार (छह वर्ष) और तरैया थाना क्षेत्र के पचरौर निवासी कृष्णा पासवान के पुत्र बबलू पासवान (28 वर्ष) के रूप में हुई है. घायलों में दरियापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी गणेश साह की पत्नी किरण देवी (23 वर्ष), बेटी मुस्कान कुमारी (2 वर्ष),रघुपुर मलाही निवासी ललन साह की पत्नी ममता देवी (25 वर्ष), बेटा विक्की कुमार (12 वर्ष), अनिकेश कुमार (नौ वर्ष) व बेटी निक्की कुमारी (आठ वर्ष) शामिल है. सभी का प्राथमिक उपचार पीएचसी दिघवारा में करने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना सुबह लगभग 8:30 बजे की है, जब टेंपो पर सवार लोग शादी समारोह में शामिल होकर गोविंदचक से लौट रहे थे.
बस्तीजलाल मोड़ के पास ट्रक ने टेंपो में सामने से टक्कर मार दी. घटना के दो घंटे बाद मौके पर पहुंची दिघवारा पुलिस के साथ आक्रोशित लोगों ने हाथापाई कर दी. भीड़ ने पथराव कर पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर सड़क पर पलट दिया. भीड़ के रौद्र रूप को देखते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में दिघवारा पुलिस को पीछे हटना पड़ा.
बाद में दरियापुर व नयागांव पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आक्रोशित भीड़ को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच लगभग 11 बजे पहुंचे सोनपुर एसडीओ सुधीर कुमार के वाहन पर भी भीड़ ने पथराव कर दिया. एसडीओ को पास के ही घर में शरण लेनी पड़ी. घटना के बाद लगभग दो घंटों तक घटनास्थल रणक्षेत्र में बदला रहा.
बाद में एसडीओ सुधीर कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा, सोनपुर इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, दिघवारा बीडीओ राजमीति पासवान, मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह, भाजपा नेता उदय सिंह, अश्विनी पांडेय व विनोद कुमार ने घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों को मनाने प्रयास किया. एसडीओ ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख व अन्य घायलों को भी सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर लगभग चार घंटे बाद जाम हट सका और वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement