28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के सात मजदूर मलयेशिया में फंसे

सीवान/हसनपुरा . जिले के सात मजदूरों को मलयेशिया के जंगल में बंधक बना कर रखा गया है. भोजन मांगने पर उनकी पिटाई की जाती है. इसकी जानकारी होने पर उनके परिजनों ने डीएम के जनता दरबार में लिखित आवेदन दे कर सभी को सकुशल घर लाने की गुहार लगायी है. जिले के हुसैनगंज,आंदर व हसनपुरा […]

सीवान/हसनपुरा . जिले के सात मजदूरों को मलयेशिया के जंगल में बंधक बना कर रखा गया है. भोजन मांगने पर उनकी पिटाई की जाती है. इसकी जानकारी होने पर उनके परिजनों ने डीएम के जनता दरबार में लिखित आवेदन दे कर सभी को सकुशल घर लाने की गुहार लगायी है. जिले के हुसैनगंज,आंदर व हसनपुरा प्रखंडों के सात मजदूर मलयेशिया कमाने गये थे, पर वे मुश्किल में पड़ गये. डीएम को दिये गये आवेदन में इनके परिजनों ने कहा है कि आंदर थाने के नरेंद्रपुर गांव के दो एजेंट सुनील कुमार सिंह और बलिंद्र सिंह ने प्रत्येक युवक से 20-20 हजार रुपये लेकर टूरिस्ट वीजा पर मलयेशिया भेज दिया. उन्होंने परिजनों से कहा कि इनको वहां किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. लेकिन सातों मजदूरों को मलयेशिया के एक जंगल में बंधक बना दिया गया है. आलम यह है कि वस्त्र और भोजन मांगने पर उनकी पिटाई किया जा रही है़ किसी तरह छिप कर मजदूरों मोबाइल पर अपनी आपबीती परिजनों को बतायी और स्वदेश लौटने की इच्छा जाहिर की. जब परिजनों ने एजेंटों से जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. विरोध करने पर उनके द्वारा परिजनों को धमकी दी जा रही है. थक-हार कर परिजनों ने उन्हें वापस स्वदेश लाने के लिए डीएम से गुहार लगायी है.
ये मजदूर फंसे हैं
इन मजदूरों में एचएम नगर थाना क्षेत्र के भीखपुर भगवानपुर गांव के परमात्मा शर्मा पुत्र मुक्तिनाथ शर्मा, राजकुमार गुप्ता पुत्र भरत गुप्ता, रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टाडी बाजार निवासी हरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र सूर्य बलि शर्मा, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव निवासी मनोज साह पुत्र पलटन साह, आंदर थाना क्षेत्र के बलईपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र श्यामबली प्रसाद, सत्येंद्र कुमार मांझी पुत्र रामदेव मांझी व तियांय के धर्मेद्र गुप्ता पुत्र वकील गुप्ता शामिल हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें