23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर व केन बम के साथ छह नक्सली धराये

सोनो (जमुई) : चरकापत्थर थाने की छुछनरिया पंचायत के नैनीपत्थर जंगल से शनिवार की शाम सुरक्षाबलों ने कई सिलिंडर बम व केन बम के साथ आधा दर्जन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान छुछनारिया पंचायत के नैनीपत्थर गांव निवासी रामदेव कोड़ा, गोपाल भुल्ला, मदन भुल्ला, चकाई थाने के बाराजोर निवासी श्याम सोरेन, इसी थाने […]

सोनो (जमुई) : चरकापत्थर थाने की छुछनरिया पंचायत के नैनीपत्थर जंगल से शनिवार की शाम सुरक्षाबलों ने कई सिलिंडर बम व केन बम के साथ आधा दर्जन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
इनकी पहचान छुछनारिया पंचायत के नैनीपत्थर गांव निवासी रामदेव कोड़ा, गोपाल भुल्ला, मदन भुल्ला, चकाई थाने के बाराजोर निवासी श्याम सोरेन, इसी थाने के कथावर निवासी सुनील मरांडी व खैरा थाने के लखारी गांव निवासी झारी मुर्मू के रूप में की गयी है. इनमें से रामदेव, श्याम व सुनील एरिया कमांडर सिद्धू कोड़ा के दस्ते का सक्रिय सदस्य है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हाल के दिनों में बोथा में मोबाइल टावर जलाने की घटना में ये तीनों शामिल थे.
वर्ष 2015 में ओरिया के समीप नक्सलियों द्वारा मनीष मरांडी की हत्या व हाल में चकाई में ठेकेदार के एक मुंशी की हत्या किये जाने की घटना में भी तीनों शामिल थे. कुनाल हत्या कांड व हेमन यादव हत्या कांड में उपरोक्त तीनों की संलिप्तता भी सामने आयी है. दरअसल ये तीनों दस्ते के हथियारबंद सदस्य हैं, जबकि दो भाई गोपाल व मदन के अलावा लखारी के झारी कुछ समय से ही नक्सल गतिविधि में शामिल हुआ है.
गिरफ्तार नक्सलियों से की गयी पूछताछ में यह बात सामने आयी कि नक्सलियों द्वारा इस क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना था. इन सभी बमों से सीरियल ब्लास्ट किया जाना था और टारगेट पर थे इस क्षेत्र में सर्च अभियान में लगे सुरक्षाबल, पर समय रहते पुलिस ने इनकी योजना पर पानी फेर दिया. स्थानीय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सर्च अभियान का केंद्र बिंदु नैनीपत्थर का जंगल था. शनिवार की संध्या 5 बजे नैनीपत्थर के जंगल में सुरक्षाबलों ने कुछ लोगो को बैठे हुए देखा. जब पुलिस उस ओर बढ़ी तब बैठे लोग सुरक्षाबलो को देखते ही भागने लगा.
सुरक्षाबलों ने खदेड़ कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिये युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने समीप ही पहाड़ी गुफा में छिपा कर रखे गये आधा दर्जन बम को बरामद किया, जिसमें पांच सिलिंडर बम था, जबकि एक बड़ा केन बम था. यह सभी बम तैयार स्थिति में था, जिसे सड़क के नीचे बारूदी सुरंग के रूप में लगाना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें