बसंतपुर.
थाना क्षेत्र के बसांव के कलाम मियां टोले पर स्थित नवसृजित प्रा. वि में पढ़नेवाली एक छात्र को प्रधानाध्यापिका ने डांट-फटकार दिया. इस बात जानकारी होते ही छात्र के परिजन विद्यालय पहुंच गये और प्रधानाध्यापिका के साथ मारपीट व छेड़खानी की. गांव के संभ्रांत लोगों व शिक्षकों ने समझा-बुझा कर कर मामले को शांत कराया.
इधर इस घटना की जानकारी बीइओ को देते हुए प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. बता दें कि बसांव के कलाम मियां के टोले में नवसृजित प्रा. वि स्थित है, जहां सैकड़ों की संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं. गुरुवार को लंच के बाद कुछ बच्चे बिना बताये घर चले गये. जिसकी जानकारी होते ही प्रधानाध्यापिका चंद्रावती कुमारी ने शिक्षकों को फटकार लगायी. इधर बिना बताये घर जाने वाले बच्चों के विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापिका ने उनको डांटा. इसके बाद उन्होंने सभी से नियमित स्कूल आने व विद्यालय बंद होने के बाद घर जाने की बात कही. बच्चों के साथ जानेवालों में चौथी कक्षा की एक छात्र भी शामिल थी. इधर मध्यांतर के बाद छात्र फिर से घर चली आयी और मां व चाचा को सारी बात बतायी. इसके बाद छात्र के साथ उसके अभिभावक विद्यालय आये और प्रधानाध्यापिका से उलझ गये और मारपीट व छेड़खानी पर उतारू हो गये. इधर हो-हल्ला सुन बच्चे घर चले गये. किसी तरह अन्य शिक्षकों व ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इस बात की सूचना प्रधानाध्यापिका ने लिखित आवेदन दे कर बीइओ विनय शंकर दूबे को दी.
सूचना मिलते ही वे विद्यालय पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों व ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी ली. प्रधानाध्यापिका के आवेदन को सही पाते हुए थानाध्यक्ष को लिखित पत्र प्रेषित कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश मिश्र ने बताया कि विद्यालय में जांच के लिए पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है. इसके बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.