रघुनाथपुर, सीवान
पुलिस ने गुरुवार की देर रात इंदिरा आवास में गड़बड़ी करने और पांच हजार रुपये घूस मांगने के आरोप में रघुनाथपुर के बीडीओ मो असगर अली को गिरफ्तार कर लिया. पंजवार पंचायत के अमहरा गांव निवासी किशुन पांडेय ने डीएम व सीजेएम कोर्ट में इंदिरा आवास का पैसा गबन करने और रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए बीडीओ के विरुद्ध आवेदन दिया था. इस मामले की प्राथमिकी कोर्ट के आदेश के बाद 24 सितंबर, 2013 को दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में बीडीओ मो असगर अली, मुखिया पंचम सिंह, लिपिक अरुण कुमार और पंचायत सचिव रामाशंकर सिंह को आरोपित किया गया था. पुलिस ने गुरुवार की रात 11 बजे बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया. समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार बीडीओ थाने में ही थे. पुलिस बीडीओ से मिलने की किसी को इजाजत नहीं दे रही थी. जानकारी के अनुसार, पूरे प्रकरण की जांच प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार मांझी ने की थी. जांच में मामला सही मिलने के बाद बीडीओ को गिरफ्तार किया गया.