23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सेवा में सुधार करे सरकार

बिहारशरीफ (नालंदा). पैक्स परियोजना के तहत जिले के सात प्रखंडों हिलसा, इस्लामपुर, अस्थावां, राजगीर, सिलाव, नूरसराय व बिहारशरीफ के 46 वार्डो के दलित एवं अल्पसंख्यक बच्चों की स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए स्थानीय अस्पताल चौक पर सोमवार को धरना दिया गया. सेंटर फॉर हेल्थ एंड रिसोर्स मैनेजमेंट के द्वारा इस धरने का आयोजन किया […]

बिहारशरीफ (नालंदा). पैक्स परियोजना के तहत जिले के सात प्रखंडों हिलसा, इस्लामपुर, अस्थावां, राजगीर, सिलाव, नूरसराय व बिहारशरीफ के 46 वार्डो के दलित एवं अल्पसंख्यक बच्चों की स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए स्थानीय अस्पताल चौक पर सोमवार को धरना दिया गया. सेंटर फॉर हेल्थ एंड रिसोर्स मैनेजमेंट के द्वारा इस धरने का आयोजन किया गया. धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों के समय पर नहीं खुलने से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो रहे हैं. ग्रामीण स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के सक्रिय न रहने से यह स्थिति पैदा हुई है. अपने स्वास्थ्य संबंधी अधिकार की प्राप्ति के लिए महिला मंडल व किशोरी मंडल के द्वारा इस धरने का आयोजन किया गया है. सेंटर फॉर हेल्थ एंड रिसोर्स मैनेजमेंट के जिला संयोजक ओम प्रकाश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक पांच हजार की आबादी पर एक उप स्वास्थ्य केंद्र होना चाहिए. उप केंद्र पर एक एएनएम, एक पुरुष स्वास्थ्य सेवक एवं जरूरी 27 तरह की दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए. नूरसराय के प्रखंड समन्वयक चंद्र उदय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड तो गरीबों के पास है ही, पर इसका लाभ कैसे प्राप्त किया जाये. इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है. इसके लिए सरकार को व्यापक स्तर पर दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक व अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इस मौके पर इसलामपुर प्रखंड समन्वयक मो शमशाद आलम, सिलाव के रौशन कुमार, अस्थावां के सूरज कुमार, बिहारशरीफ के मो इम्तियाज आलम, डीएमओ जितेंद्र कुमार, अंजनी देवी, रहनुमा परवीन, निभा कुमारी, शाहिना खातून, अनुजा देवी, इशरत खातून, रितिक नंदन, शत्रुघ्न पासवान, रीना देवी, दीपा कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें