निरसाः निरसा थाना क्षेत्र के खुदिया फाटक के पास मंगलवार की सुबह लगगभ सात बजे डी–नोबिली, मुगमा की बस से गिर कर एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक विश्वास कुमार साव (8) इस स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था.
घटना के समय वह स्कूल बस (डब्ल्यूबी 73-8369) के केबिन में इमरजेंसी गेट के समीप बैठा हुआ था. खुदिया फाटक के पास चालक के अचानक ब्रेक लेने से इमरजेंसी दरवाजा खुल गया और विश्वास सड़क पर गिर पड़ा. गंभीरावस्था में अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. छात्र निरसा बंगालपाड़ा निवासी राजेश साव की इकलौती संतान था. श्री साव की निरसा में गल्ला दुकान है.
घटना के बाद नाराज अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया. हालांकि बाद में स्कूल के प्राचार्य के बुधवार को त्रिपक्षीय वार्ता के आश्वासन पर वे शांत हुए. पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम कराये व मामला दर्ज किये शव उन्हें सौंप दिया.
मैं इस समय छुट्टी पर हूं. आपके माध्यम से ही घटना की सूचना मिली. छुट्टी से लौटते ही मामले में आवश्यक कदम उठाया जायेगा.
– धर्मदेव राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी