25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन वेल्स टेनिस : शारापोवा और नडाल की जीत

इंडियन वेल्स (अमेरिका) : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल, दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और एंडी मरे को इंडियन वेल्स एटीपी-डब्ल्यूटीए मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में जगह बनाने के लिये काफी पसीना बहाना पड़ा. वहीं, महिला एकल में रूस की मारिया शारापोवा और चीन की ली ना आसान जीत […]

इंडियन वेल्स (अमेरिका) : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल, दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और एंडी मरे को इंडियन वेल्स एटीपी-डब्ल्यूटीए मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में जगह बनाने के लिये काफी पसीना बहाना पड़ा. वहीं, महिला एकल में रूस की मारिया शारापोवा और चीन की ली ना आसान जीत के साथ आगे बढ़ने में सफल रहीं.

पुरुष एकल में नडाल को चेक गणराज्य के रादेक स्टेपानेक के खिलाफ 2-6, 6-4, 7-5 से जीत करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. अभी विश्व में 50वीं रैंकिंग के स्टेपानेक ने मैच में 12 ऐस लगाये जबकि नडाल ने आठ डबल फॉल्ट किये और वह केवल दो ऐस ही जमा पाये. नडाल का अगला मुकाबला यूक्रेन के अलेक्सांद्र दोल्गोपोलोव से होगा, जिन्होंने अमेरिका के टिम स्माइसजेक को 7-6, 6-4 से हराया.

पांचवी वरीयता प्राप्त ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे को भी जीत के लिये जूझना पड़ा. उन्होंने चेक गणराज्य के ही लुकास डलूही को तीन सेट तक चले मैच में 4-6, 6-3, 6-2 से हराया. सातवीं वरीय स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने फ्रांस के पाल हेनरी मैथ्यू के खिलाफ अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें टाइब्रेकर में जीत मिली. फेडरर ने 6-2, 7-6 से जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन और तीसरी वरीय स्विस खिलाड़ी स्तानिस्लास वावरिंका ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविच पर 6-3, 7-5 जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के लेटिन हेविट दूसरे दौर में ही दक्षिण अफ्रीका के 17वीं वरीय केविन एंडरसन से 7-6, 6-4 से हार गये.

* ली ना ने हमवतन झेंग को हराया

महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन चीनी खिलाड़ी ली ना ने हमवतन झेंग ची को सीधे सेटों में 6-1, 7-5 से हराया. चौथी वरीय रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा को भी जर्मनी की जूलिया जार्ज को 6-1, 6-4 से पराजित करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.

शारापोवा तीसरे दौर में इटली की क्वालिफायर कैमिला जियोर्गी से भिड़ेगी जिन्होंने 25वीं वरीय रोमानियाई सोरना क्रिस्टीया को 7-6, 6-3 से हराया. ऑस्ट्रेलियाई ओपन की उपविजेता स्लोवाकियाई डोमिनिका सिबुलकोवा ने भी क्रोएशिया की डोना वेकिच को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. सर्बिया की एना इवानोविच ने हालांकि यूक्रेन की इलिना स्विटोलिना के खिलाफ 4-6, 7-5, 7-6 से जीत के लिये पसीना बहाया जबकि जर्मनी की पांचवी वरीयता प्राप्त एंजेलिक केरबर उलटफेर का शिकार बनीं. उन्हें स्पेन की मारिया टेरिसा टोरो ने 2-6, 7-6, 6-4 से पराजित किया. जर्मनी की ही 15वीं वरीय साबिनी लिसिकी भी पराजित हो गयीं.

* सानिया और कारा ब्लैक की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक की पांचवीं वरीय जोड़ी ने यहां राकवेल कोप्स जोन्स और अबिगेल स्पीयर्स की जोड़ी को सीधे सेटों में हरा कर महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. भारत और जिंबाब्वे की खिलाडि़यों की जोड़ी ने दूसरे दौर में अमेरिका की गैरवरीय जोड़ी को एक घंटा और 12 मिनट में 6-3, 6-4 से हराया. सानिया और कारा की जोड़ी ने आठ में से पांच ब्रेक प्वाइंट बचाये, जबकि स्वयं नौ में से पांच ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया. उन्होंने विरोधी जोड़ी के 44 अंक की तुलना में 59 अंक जीते. मौजूदा सत्र में सानिया और कारा की जोड़ी ने जिन चार टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है, उनमें वे क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रही है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन और दोहा में यह जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, जबकि सिडनी और दुबई में उन्हें पहले दौर में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि पिछले साल यह जोड़ी बेहद कामयाब रही थी और कुल पांच डब्ल्यूटीए खिताब जीतने में सफलता हासिल की. सानिया-कारा एक बार फिर उस फॉर्म को हासिल करने की कोशिश में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें