नयी दिल्ली : ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त कल यानी 16 जनवरी को विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. 34 साल के योगेश्वर दत्त हरियाणा के कांग्रेसी नेता जयभगवान शर्मा की बेटी शीतल के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं.
2012 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने अपनी शादी के लिए इतने रुपये दहेज मांगे हैं कि जो भी सुन रहा है चौंक उठ रहा है. दरअसल उन्होंने अपनी शादी के लिए महज 1 रुपये दहेज लिये हैं. दहेज न लेकर योगेश्वर ने मिशाल कायम किया है.
शीतल और योगेश्वर की शादी कल दिल्ली में होगी. जहां राजनीति के कई दिग्गज नेता और खेल की दुनिया से कई सितारे उपस्थित रहेंगे. बताया जा रहा है कि योगेश्वर ने अपनी शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को निमंत्रण दिया है. इन दोनों के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शादी के मौके पर मौजूद रह सकते हैं.
योगेश्वर ने इसके अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, पहलवान सुशील कुमार और बिजेंद्र कुमार भी शादी के मौके पर मौजूद रहेंगे. सभी को योगेश्वर ने निमंत्रण भेजा है.