28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा, गीता फोगाट के जन्‍म से निराश थी मां, चाहती थी बेटा

नयी दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट का जब जन्म हुआ था तो उनकी मां को निराशा हुई थी क्योंकि वह लड़का चाहती थी. यह दावा फोगाट पर लिखी गयी गय एक किताब में किया गया है. इस किताब ‘अखाडा : महावीर सिंह फोगाट की अधिकृत […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट का जब जन्म हुआ था तो उनकी मां को निराशा हुई थी क्योंकि वह लड़का चाहती थी. यह दावा फोगाट पर लिखी गयी गय एक किताब में किया गया है. इस किताब ‘अखाडा : महावीर सिंह फोगाट की अधिकृत जीवनी’ में बताया गया है कि जब महावीर को पता चला कि उनका पहला बच्चा बेटी है तो वह निराश नहीं हुए लेकिन गीता की मां निराश थी.

यह 1988 की घटना है और इसके बाद गीता ने अपने पिता से कोचिंग लेकर रिकार्ड बनाये. वह सात अक्तूबर 2010 को ऑस्ट्रेलियाई पहलवान एमिली बेन्स्टेड को हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय बनी. वह हरियाणा की रहने वाली है जो महिला भ्रूणहत्या के लिये बदनाम है और इसलिए उनकी उपलब्धि अधिक विशिष्ट थी. किताब में लिखा गया है, ‘‘वह 1988 की सर्द सुबह थी जब महावीर अपनी बेटी के जन्म पर गर्व से लोगों के बीच अपनी खुशी बांट रहे थे. उस दिन जब उन्होंने उसे अपनी गोद में उठाया और घोषणा की कि एक दिन वह उनके परिवार का नाम रोशन करेगी. ”

यह किताब उस व्यक्ति महावीर पर है जिन्होंने तमाम विपरीत परिस्थितियों से लड़कर अपनी बेटियों ओलंपियन गीता और बबिता कुमारी को वह भविष्य दिया जिसका उन्होंने सपना देखा था. इसमें लिखा है, ‘‘कोई भी महावीर के मन की स्थिति को समझ सकता है क्योंकि वह अस्सी के दशक के आखिरी वर्षों में एक लड़की के पिता बने थे जबकि लड़कियों को बोझ माना जाता था. लेकिन विडंबना देखिये कि महावीर नहीं बल्कि उनकी पत्नी दया कौर थी जिन्होंने उम्मीद की थी उनकी पहली संतान लड़का होगा.” लेखक सौरभ दुग्गल ने किताब में लिखा है, ‘‘जब बच्चे का जन्म हुआ और दया को पता चला कि उसकी पहली संतान लडकी है तो उनके चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें