36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो: नेमार पर स्वर्ण दिलाने का जिम्मा

रियो दि जिनेरियो : विश्व कप में खराब प्रदर्शन से अभी ब्राजील उबरा भी नहीं है और अब अपनी सरजमीं पर ओलंपिक में पहली बार फुटबाल का स्वर्ण पदक जीतने का दबाव उस पर है जिसके लिए सभी की नजरें बार्सीलोना के स्टार नेमार पर होंगी. पांच बार का विश्व कप चैम्पियन ब्राजील अपने गौरवशाली […]

रियो दि जिनेरियो : विश्व कप में खराब प्रदर्शन से अभी ब्राजील उबरा भी नहीं है और अब अपनी सरजमीं पर ओलंपिक में पहली बार फुटबाल का स्वर्ण पदक जीतने का दबाव उस पर है जिसके लिए सभी की नजरें बार्सीलोना के स्टार नेमार पर होंगी. पांच बार का विश्व कप चैम्पियन ब्राजील अपने गौरवशाली फुटबाल इतिहास में अभी तक ओलंपिक स्वर्ण नहीं जीत सका है.

दो साल पहले विश्व कप सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 7 – 1 से मिली हार के जख्म ब्राजीली फुटबालप्रेमियों की रुह पर अभी भी ताजा हैं. इसके बाद टीम जून में कोपा अमेरिका से ग्रुप चरण में ही बाहर हो गयी. बार्सीलोना और ब्राजील फुटबाल महासंघ के बीच हुए करार के तहत नेमार ने कोपा अमेरिका नहीं खेला ताकि वह ओलंपिक में भाग ले सकें.

ब्राजील के नये कोच रोजेरियो मिकेल ने कहा ,‘‘ मैं नेमार पर निर्भर रहना चाहता हूं. दुनिया का कौन सा कोच उसे अपनी टीम में नहीं रखना चाहेगा.” उन्होंने कहा ,‘‘ वह अच्छा खिलाड़ी है और बड़े दिलवाला है. टीम में सभी उससे प्यार करते हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें