हैदराबाद : दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने आज कहा कि वह ब्राजील में आगामी ओलंपिक खेलों में प्रतिस्पर्धा को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह अन्य खिलाडियों के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगी.
सानिया ने यहां एक फैशन शो के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कल कनाडा के लिए रवाना हो रही हूं और वहां से रियो ओलंपिक के लिए जाउंगी. मैं उत्सुक हूं. हमारा दल अब तक का सबसे बड़ा दल है. हमें रोमांचित हैं और उम्मीद करते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.” ओलंपिक में सानिया महिला युगल में प्रार्थना थोंबारे जबकि मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाएंगी.