जयपुर : रिषांक देवदिगा के आठ अंकों की मदद से यू मुंबा ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में आज यहां दबंग दिल्ली को 27-25 से हराया. देवादिगा ने रेड के 14 में से आठ अंक बनाये और अपनी टीम को अंकतालिका में चार मैचों में 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचाया.
दिल्ली अब भी तीन मैचों में चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है. शुरू में दोनों टीमों को संघर्ष करना पड़ा लेकिन बाद में मुकाबला करीबी हो गया था. मध्यांतर तक दिल्ली की टीम 14-12 से आगे चल रही थी.