ह्यूस्टन : जोहान वेनेगास और सेल्सो बोर्गेस के गोलों की मदद से कोस्टा रिका ने कोपा अमेरिका फुटबॉल ग्रुप ए के मैच में कोलंबिया को 3-2 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. कोलंबिया इस मैच से पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुका है जबकि कोस्टा रिका दौड़ से बाहर है.
इस हार से कोलंबिया की राह मुश्किल हो गई है क्योकि उसे ब्राजील से खेलना पड़ सकता है. वहीं अमेरिका को पेरु या इक्वाडोर से खेलना होगा. कोलंबिया के लिये फ्रेंक फाबरा और मार्लोस मोरेनो ने गोल किये. वहीं फाबरा ने पहले हाफ में आत्मघाती गोल करके कोस्टा रिका को बढ़त भी दे दी थी.