36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम ने चीन को हराया

हैदराबाद : भारत की पुरुष टीम ने आज यहां एशिया बैडमिंटन टीम चैम्पियनशिप में पहली बार चीन को हराया लेकिन महिला टीम को जापान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. पुरुष टीम ने चीन को 3 -2 से पराजित किया. के श्रीकांत, अजय जयराम और एच एस प्रणय ने अपने एकल मैचों में […]

हैदराबाद : भारत की पुरुष टीम ने आज यहां एशिया बैडमिंटन टीम चैम्पियनशिप में पहली बार चीन को हराया लेकिन महिला टीम को जापान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. पुरुष टीम ने चीन को 3 -2 से पराजित किया. के श्रीकांत, अजय जयराम और एच एस प्रणय ने अपने एकल मैचों में जीत दर्ज की लेकिन उसने दोनों युगल मैच गंवाये.

भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने पहले ही टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पुरुष वर्ग में पहले एकल में श्रीकांत ने चीन के होवेई टियान पर 21 – 11 , 21 – 17 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी. श्रीकांत नौंवे स्थान पर काबिज भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी हैं. दूसरे एकल में अजय जयराम ने चीन के झेंगमिंग वांग को 22 – 20 , 15 – 21 , 21 – 18 से हराया. हालांकि वांग रैंकिंग के हिसाब से जयराम से काफी आगे हैं लेकिन इस भारतीय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी चुनौती दी.

वांग 11वीं जबकि जयराम 25वीं रैंकिंग पर काबिज हैं. भारत के एच एस प्रणय (27वीं रैंकिंग) को अपने से निचली रैंकिंग के प्रतिद्वंद्वी युकी शि को हराने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा, उन्होंने चीनी खिलाडी को 21 – 14 , 21 – 10 से पराजित किया. हालांकि दोनों युगल मैच भारत के लिए काफी निराशाजनक रहे, जिसमें टीमों को हार मिली.

मनु अत्री-सुमीत रेड्डी चीन के जुन्हुई लि जिहान कियू से 20 . 22 , 11 . 21 से हार गये. दूसरे युगल में प्रणव जेरी चोपडा-अक्षय देवालकर को यिल्व वांग-वेन झांग से 10 – 21 , 18 – 21 पराजय का मुंह देखना पडा. चीन के खिलाफ भारत की जीत के बाद भारतीय खिलाडी और दर्शक खुशी से उछल पडे, लोगों ने तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया. राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद टीम स्पर्धा में चीन पर अपने खिलाडियों की जीत से काफी खुश हैं. गोपीचंद ने कहा, ‘‘हमारी पुरुष टीम की चीन पर शानदार जीत से मैं बहुत खुश हूं.

मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम इसी लय को जारी रखेगी और देश को गौरवान्वित करेगी. ” भारतीय महिला टीम को हालांकि शाम को जापान से 0-5 से शिकस्त झेलनी पडी। भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं है. इस मुकाबले में पीवी सिंधु को जापान की नोजोमी ओकुहारा से हार का सामना करना पडा। जापानी खिलाडी ने यह मैच 18-21, 21-12, 21-12 से जीता. विश्व में 111वीं रैंकिंग की पीसी तुलसी ने सयाका सातो से 22-24, 14-21 से मैच गंवाया.

वर्तमान राष्ट्रीय चैंपियन रित्विका शिवानी गाडे ने जापान की युई हाशिमोतो को कडी चुनौती दी लेकिन आखिर में जापानी खिलाडी 23-25, 21-14, 21-14 से जीत दर्ज करने में सफल रही. पहले युगल में जापान की मिसाकी मात्सुमोतो और अयाका तकाहाशी ने भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को 21-12, 21-18 से जबकि दूसरे युगल में शिजुका मात्सुओ ओर मामी नाइतो ने सिक्की रेड्डी और पीवी सिंधु को 18-21, 21-11, 21-16 से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें