कराची : पाकिस्तान हॉकी में अपनी खोयी प्रतिष्ठा हासिल करने की कवायद के तहत अगले महीने भारत में होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों (सैफ) में अपनी मजबूत टीम भेजेगा. अभी कोच मोहम्मद सकलैन और रेहान बट की देखरेख में कराची स्थित पाकिस्तान हॉकी क्लब में 45 खिलाड़ी गुवाहाटी और शिलांग में पांच से 16 फरवरी के बीच होने वाले सफै खेलों की तैयारी में जुटे हुए हैं. ”
सकलैन ने कहा, ‘‘बेशक हम जानते हैं कि सैफ खेलों में हमारे लिये एक मैच ही महत्वपूर्ण है और वह भारत के खिलाफ होने वाला मैच होगा और हम उसे ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हैं. ” उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पाकिस्तान को फिर से विश्व हाकी में दमदार टीम बनाने के लिये हमें अपने कौशल पर कड़ी मेहनत करनी होगी और प्रतियोगिताओं में उनका उपयोग करना होगा. ”