वुहान (चीन) : वीनस विलियम्स ने वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज यहां जुलिया जार्जस को हराकर अपने कैरियर की 700वीं जीत दर्ज की. वह अपनी बहन सेरेना के अलावा केवल दूसरी सक्रिया महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने जूलिया पर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उन्हें यह पता नहीं था कि वह उपलब्धि हासिल करने वाली है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं नहीं जानती थी. मुझे खुशी है कि पहले किसी ने मुझे इस बारे में नहीं बताया. मैं थोड़ा नर्वस हो जाती. ” वीनस ने मुस्कराते हुए कहा कि अब वह यह सोच रही है कि 800 जीत तक पहुंचने में अब कितना समय लगेगा.
वीनस से पहले मार्टिना नवरातिलोवा (1442 जीत), क्रिस एवर्ट (1309), स्टेफी ग्राफ (902) और सेरेना (737) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. सरेना ने इसी साल अप्रैल में 700वीं जीत दर्ज की थी.