28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 जुलाई से यूरोप दौरे पर जायेगी भारतीय हॉकी टीम

नयी दिल्ली : भारत की 21 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस के मार्गदर्शन में 31 जुलाई से 15 दिन के यूरोप दौरे पर जायेगी. ओल्टमेंस इस दौरे के जरिये पाल वान ऐस की बर्खास्तगी के बाद मुख्य कोच का पदभार भी संभालेंगे. भारतीय टीम 14 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे […]

नयी दिल्ली : भारत की 21 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस के मार्गदर्शन में 31 जुलाई से 15 दिन के यूरोप दौरे पर जायेगी. ओल्टमेंस इस दौरे के जरिये पाल वान ऐस की बर्खास्तगी के बाद मुख्य कोच का पदभार भी संभालेंगे.

भारतीय टीम 14 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे पर फ्रांस और स्पेन में पांच मैच खेलेगी. यह दौरा साल के आखिर में होने वाले एफआईएच विश्व हाकी लीग फाइनल की तैयारी के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारतीय टीम फ्रांस से दो और स्पेन से तीन मैच खेलेगी. टीम का चयन शिमला के पास शिलारु में अभ्यास शिविर के बाद 19 जुलाई को किया गया. स्टार मिडफील्डर सरदार सिंह कप्तान होंगे जबकि गोलकीपर पी आर श्रीजेश उपकप्तान रहेंगे. टीम में दो गोलकीपर, छह डिफेंडर, छह मिडफील्डर और सात फारवर्ड हैं.

अनुभवी ड्रैग फ्लिकर वी आर रघुनाथ, डिफेंडर कोथाजीत सिंह और गुरजिंदर सिंह, मिडफील्डर एस के उथप्पा और दानिश मुज्तबा और स्ट्राइकर एस वी सुनील, मनदीप सिंह, तलविंदर सिंह ने टीम में वापसी की है. ये बेल्जियम में विश्व हाकी लीग सेमीफाइनल्स में चौथे स्थान पर रही टीम में नहीं थे. टीम में एकमात्र नया चेहरा मोहम्मद आमिर खान है.

मिडफील्डर मनप्रीत सिंह, धरमवीर सिंह, निकिन थिमैया, सतबीर सिंह, गुरमेल सिंह और युवराज वाल्मीकि को टीम में जगह नहीं मिल सकी है. सीनियर मिडफील्डर गुरबाज सिंह भी टीम मेंनहीं है जिनके खिलाफ हॉकी इंडिया की विशेष समिति ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है.
भारत को पहला मैच फ्रांस से खेलना है. इस दौरे की अहमियत के बारे में ओल्टमेंस ने कहा , यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण श्रृंखला है. इससे हमें पता चलेगा कि एक ईकाई के रूप में हम कैसा खेल रहे हैं और हमें किन पहलुओं पर मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा , विश्व लीग फाइनल्स के बाद हमारा अगला कदम रियो ओलंपिक होगा लिहाजा यहां से हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है.

हम इस श्रृंखला को हलके में नहीं ले रहे हैं क्योंकि दोनों टीमें अच्छी हैं और उनके खिलाफ खेलकर हम यूरोपीय शैली का बखूबी सामना कर पायेंगे.

खिलाड़ियों की सूची :गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, हरजोत सिंह डिफेंडर ( बीरेंद्र लकड़ा, कोथाजीत सिंह, वी आर रघुनाथ, जसजीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, गुरजिंदर सिंह मिडफील्डर : सरदार सिंह, चिंग्लेनसाना सिंह, एस के उथप्पा, सतबीर सिंह, दानिश मुज्तबा, देविंदर वाल्मीकि फारवर्ड : एस वी सुनील, रमनदीप सिंह , आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, तलविंदर सिंह, ललित उपाध्याय, मोहम्मद आमिर खान.
शेड्यूल :
तीन अगस्त : भारत बनाम फ्रांस
पांच अगस्त : भारत बनाम फ्रांस
10 अगस्त : भारत बनाम स्पेन
12 अगस्त : भारत बनाम स्पेन
13 अगस्त : भारत बनाम स्पेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें