कोलकाता : कप्तान राहुल चौधरी की आखिरी मिनट की शानदार रेड के दम पर तेलुगु टाइटन्स ने आज यहां एक करीबी मुकाबले में बंगाल वारियर्स को हराकर प्रो कबड्डी लीग में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
बंगाल की टीम ने शुरु में दबदबा बनाये रखा था और वह मध्यांतर तक 16-10 से आगे थी लेकिन आखिर में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने शानदार वापसी की और वह 32-30 से जीत दर्ज करने में सफल रही. लगातार तीसरी जीत का मतलब है कि तेलुगु टाइटन्स ने 15 अंक साथ अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. बंगाल वारियर्स छह अंक के साथ चौथे स्थान पर है.