नयी दिल्ली : देश के खेल समुदाय ने बास्केटबाल खिलाडी सतनाम सिंह भामरा को एनबीए (नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन) लीग टीम के लिये चुने जाने वाला पहला भारतीय बनने पर बधाई दी और उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि को देश के युवाओं के लिये प्रेरणा करार दिया. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने पंजाब के 19 वर्षीय सतनाम को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी.
तेंदुलकर ने एनडीटीवी से कहा, ‘मैं उसके लिये बहुत खुश हूं. एक भारतीय खिलाडी के लिये यह बडी उपलब्धि है और हम सभी को उस पर गर्व है. मैं उसे आगामी सत्र और अपने करियर के लिये शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि पूरा देश उसका समर्थन करेगा.’ एथेंस ओलंपिक 2004 के रजत पदक विजेता और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने ट्विटर के जरिये सतनाम को बधाई दी.
उन्होंने लिखा, ‘बधाई सतनाम सिंह. भारतीय युवाओं ने फिर से नया मुकाम हासिल किया. कुछ भी असंभव नहीं है.’ बैडमिंटन खिलाडी ज्वाला गुट्टा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘बधाई सतनाम सिंह. एनबीए में जगह बनाने वाला पहला भारतीय. बडी उपलब्धि.’ इंडियन प्रीमियर लीग टीमों मुंबई इंडियन्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स ने भी सतनाम को बधाई दी. खेल समुदाय से बाहर बालीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इस ऐतिहासिक क्षण पर अपनी खुशी जाहिर की.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘सतनाम सिंह एनबीए में जगह बनाने वाला पहला भारतीय खिलाडी. बधाई. भारत एनबीए पहुंचा. अब एनबीए का भारत आने का समय है.’ अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘एनबीए में शामिल पहले भारतीय होने के नाते सतनाम सिंह ने इतिहास रच दिया. और इससे एनबीए में भारत के लिये दरवाजे खोल दिये.’ बालीवुड के एक अन्य स्टार अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘यूं ही चमकते रहो सतनाम सिंह, एनबीए में जगह बनाने वाला पहला भारतीय. पिछले साल उससे मिला था. प्रेरणादायक.’