नयी दिल्ली: मोहन बागान के कोच संजय सेन ने कोलकाता की इस टीम को उसका पहला आईलीग खिताब दिलाने के बाद आज उसके साथ एक और साल के लिए अनुबंध कर लिया.
मोहन बागन के वित्त सचिव देवाशीष दत्ता ने कोलकाता से पीटीआई भाषा को बताया, ह्यह्यहां, उसने (सेन) एक और साल के लिए मोहन बागान का कोच बने रहने के लिए हमारे साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. सेन ने क्लब के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और अगले सत्र के लिए 30 संभावित खिलाडियों की सूची तैयार की.