दोहा : कतर फुटबॉल संघ ने आज इंग्लिश फुटबाल प्रमुख ग्रेग डाइके के इन दावों को खारिज किया कि 2022 विश्व कप के आयोजन फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर के इस्तीफे से नर्वस होंगे. कतर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शेख हमद बिन खलीफा बिन अहमद अल थानी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कतर के पास छिपाने के लिये कुछ नहीं है. उन्होंने डाइके से कहा कि वह अपना ध्यान इंग्लैंड टीम को टूर्नामेंट जीतने के लायक बनाने पर लगाये.
उन्होंने कहा, हमने गार्शिया की जांच में पूरी मदद की है और हम पर किसी तरह के गलत काम का आरोप नहीं है. हम फीफा विश्व कप 2018 और 2022 की मेजबानी प्रक्रिया को लेकर स्विस अटार्नी जनरल की जांच का स्वागत करते हैं.