28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉक्सिंग इंडिया कार्यकारी परिषद की बैठक 17 जून को

नयी दिल्ली : प्रशासनिक अंतर्कलह में फंसी बॉक्सिंग इंडिया की कार्यकारी परिषद की बैठक 17 जून को होगी जिसमें अध्यक्ष और महासचिव के पदों के लिये चुनाव पर चर्चा की जायेगी. बॉक्सिंग इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष मेरेन पॉल ने सदस्यों को भेजे पत्र में लिखा, बॉक्सिंग इंडिया की कार्यकारी परिषद की बैठक 17 मई को […]

नयी दिल्ली : प्रशासनिक अंतर्कलह में फंसी बॉक्सिंग इंडिया की कार्यकारी परिषद की बैठक 17 जून को होगी जिसमें अध्यक्ष और महासचिव के पदों के लिये चुनाव पर चर्चा की जायेगी. बॉक्सिंग इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष मेरेन पॉल ने सदस्यों को भेजे पत्र में लिखा, बॉक्सिंग इंडिया की कार्यकारी परिषद की बैठक 17 मई को यहां बुलाई गई है. सभी कार्यकारी सदस्यों से इसमें भाग लेने का अनुरोध किया गया है.

उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की चेतावनी के बाद बैठक बुलाने का फैसला लिया गया है. एआईबीए ने कहा है कि यदि दोनों विरोधी गुट अपने मतभेद सुलझाकर महासंघ का पंजीयन नहीं कराते तो ओलंपिक क्वालीफायर से पहले भारतीय मुक्केबाजों को खामियाजा भुगतना पड सकता है. बैठक में सोसायटीज अधिनियम के तहत महासंघ के पंजीयन, केंद्र सरकार और खेल मंत्रालय से बाक्सिंग इंडिया को मान्यता दिलाने और अध्यक्ष तथा महासचिव पदों के लिये चुनाव पर बात की जायेगी. अध्यक्ष और सचिव के पद पिछले महीने हुई विशेष आम बैठक के बाद से रिक्त पडे हैं जिसमें संदीप जाजोदिया और जय कोवली को पद से हटाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें