मुंबई : देश में जमीनी स्तर पर फुटबॉल के विकास की प्रतिबद्धता के तहत रिलायंस फाउंडेशन ने आज 11 से 14 साल के 24 बच्चों को रिहायशी स्कूल में छात्रवृत्ति के लिए चुना. इंडियन सुपर लीग की फ्रेंचाइजी क्लबों के जमीनी स्तर के कार्यक्रम के जरिये चुने गए इन बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा करते हुए फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा कि पहले सत्र में यह कार्यक्रम देश भर में पांच लाख बच्चों तक पहुंचने में सफल रहा.
उन्होंने कहा, पांच लाख बच्चों में से 200 को यहां 10 दिवसीय ट्रेनिंग के लिए चुना गया और इसमें से 24 को रिलायंस फाउंडेशन यंग चैम्प्स के तौर पर चुना गया जिन्हें विशेषज्ञ अंतरराष्ट्रीय कोचों और ट्रेनरों के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग दी जाएगी और ये मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन स्कूल में पढ़ाई भी करेंगे.
इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अलावा क्रिकेटर युवराज सिंह और जहीर खान, आईसीएल क्लब के मालिक और बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन और जान इब्राहिम मौजूद थे.