पेरिस : रोलां गैरां की लाल बजरी पर फ्रेंच ओपन शुरु होने से पहले ही आज एक नया रिकार्ड बन गया. इस बार फ्रेंच ओपन में 30 या इससे अधिक उम्र के 39 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो ग्रैंडस्लैम में नया रिकार्ड है. इससे पहले का रिकार्ड 38 था जो पिछले साल फ्रेंच ओपन […]
पेरिस : रोलां गैरां की लाल बजरी पर फ्रेंच ओपन शुरु होने से पहले ही आज एक नया रिकार्ड बन गया. इस बार फ्रेंच ओपन में 30 या इससे अधिक उम्र के 39 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो ग्रैंडस्लैम में नया रिकार्ड है. इससे पहले का रिकार्ड 38 था जो पिछले साल फ्रेंच ओपन में ही बना था.
पुरुष एकल में शामिल रादेक स्टेपनेक सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. टूर्नामेंट शुरु होने के समय उनकी उम्र 36 साल 192 दिन थी. इस ग्रुप में जो प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं उनमें दूसरी वरीयता प्राप्त 33 वर्षीय रोजर फेडरर भी शामिल हैं.
पुरुष एकल में सबसे पहले बाहर होने वाले माइकल यूज्नी रहे जो कि 32 साल के हैं. यूज्नी बोस्निया के दामिर दजुमहर के खिलाफ पहले दो सेट गंवाने के बाद रिटायर हो गये थे. बत्तीस वर्षीय फिलिप कोलश्राइबर हालांकि 30 साल के जापानी खिलाड़ी गो सोयदा को सीधे सेटों में हराने में सफल रहे.
* लगातार तीसरे साल रविवार को शुरुआत की फेडरर ने
रोजर फेडरर को फ्रेंच ओपन में लगातार तीसरे साल और 2006 के बाद चौथी बार रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करनी पडी. उन्होंने फिलिप चैटरियर कोर्ट पर पहले दौर में कोलंबिया के अलेजांद्रो फाला का सामना किया.
फेडरर का यह 64वां ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट है और इस तरह से वह ओपन युग में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खेलने वाले खिलाडियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. रिकार्ड फ्रांस के फैब्राइस सांतोरो के नाम पर है जिन्होंने 70 ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया.