लॉस वेगास : देश भर के मुक्केबाजी प्रेमियों और उनके वकीलों ने मैनी पेकियाओ और फ्लॉयड मेवेदर जूनियर के बीच बहुप्रचारित मुकाबले को धोखा करार देते हुए अपने पैसे वापस करने की मांग की है.
पेकियाओ के खिलाफ कम-से-कम 32 मुकदमे दर्ज किये गये है. उन पर आरोप लगाया है कि मैच से पहले उन्हें अपने कंधे की चोट के बारे में खुलासा करना चाहिए था. इस मुकाबले में मेवेदर जूनियर ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. मुकदमों में इसे सदी का मुकाबला के बजाय सदी का सबसे बड़ा छल बताया गया है.