रोम : रुस की मारिया शारापोवा ने आज यहां स्पेन की कार्ला सुआरेज को 4-6, 7-5, 6-1 से हराकर इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में तीसरी बार खिताब जीतने के साथ ही फ्रेंच ओपन की अपनी पुख्ता तैयारियों का सबूत भी पेश किया.
अपने करियर का दूसरा खिताब जीतने की कवायद में लगी सुआरेज की शानदार शुरुआत की लेकिन वह अपनी लय बरकरार रखने में नाकाम रही. शारापोवा ने पहला सेट गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी की और अगले दोनों सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया.