28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉक्सिंग महामुकाबलाः मेवेदर ने जीता बॉक्सिंग के किंग का खिताब

लास वेगास : अमेरिका के लास वेगास आज रात को नौ बजे (भारतीय समयानुसार तीन मई को सुबह करीब 8.00 बजे) पेशेवर मुक्केबाजी के दो बेताज बादशाह फ्लॉयड मेवेदर (अमेरिका) और मैनी पैकियाओ (फिलिपींस) आमने-सामने हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों में मात्र एक अंक की बढ़त का फर्क है. […]

लास वेगास : अमेरिका के लास वेगास आज रात को नौ बजे (भारतीय समयानुसार तीन मई को सुबह करीब 8.00 बजे) पेशेवर मुक्केबाजी के दो बेताज बादशाह फ्लॉयड मेवेदर (अमेरिका) और मैनी पैकियाओ (फिलिपींस) आमने-सामने हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों में मात्र एक अंक की बढ़त का फर्क है. शुरुआती दो राउंड में मेवेदर ने बढ़त बनायी तोपैकियाओ ने वापसी करके अगले दो राउंड जीत लिये. लेकिन मेवेदर ने संयम नहीं खोया और अपनी क्षमता सबके सामने दिखा दी.

मेवेदर ने जीत के बाद अपने प्रशंसको को धन्यावाद दिया. उन्होंने कहा मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जो मैच देखने आये. उन्होंने पैकियाओ का शानदार बॉक्सर बताते हुए कहा उनके साथ बॉक्सिंग करके मैं समझा हूं कि वह इस शिखर तक कैसे पहुंचे. मैं जानता था कि वह जरूर कुछ राउंड जीतेंगे. मैं जोड़ घटाव के साथ लड़ने वाला फाइटर हूं मुझे कितने राउंड जीतने हैं कहा अपना बेस्ट देना है. इन चीजों पर ज्यादा ध्यान देता हूं. मैंने उन्हें समझने की कोशिश की और अपनी बारी का इंतजार किया. पहले जज के अनुसार 118-200, दूसरे और तीसरे जज ने भी 116-112 का स्कोर दिया. इस तरह तीनों जज मेवेदर के जीत के पक्ष में हुए. ताकत और अमीरी के मामले में दोनों ही अव्वल खिलाड़ी अव्वल रहे और काफी कम अंतर से मेवेदर ने जीत हासिल की.

पूरी फाइट से करीब 2500 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान है, यानी हर पंच पर पैसा बरसेगा. विजेता को छह करोड़ की बेल्ट मिलेगी. वहीं अगर मेवेदर जीते, तो उन्हें 950 करोड़ रुपये, जबकि पैकियाओ को 636 करोड़ रुपये मिलेंगे. द फाइट ऑफ द सेंचुरी के नाम से प्रचारित मुकाबले से टिकटों और टीवी प्रसारण से करीब 400 मिलियन डॉलर (करीब 2500 करोड़ रुपये) की कमाई का अनुमान है.

60 सेकंड में बिके 500 टिकट

मुकाबले को लेकर दर्शकों के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैच के 500 टिकट जो आम पब्लिक के लिए रखे गये थे, वह महज 60 सेकंड के भीतर बिक गये.

किसमें कितना दम

फ्लॉयड मेवेदर : दायें हाथ की ताकत का पारंपरिक तरीका, जिसमें पैर और हाथ दोनों की पॉजिशन एक. लेकिन बायां पैर, दायें से आगे व दूर होता है. थ्रो (धक्के वाला पंच) भी खास. फुटवर्क रक्षात्मक. 19 साल के करियर में अभी तक 47 मुकाबलों में मेवेदर हारे नहीं हैं. ना ही कोई फाइट ड्रॉ हुई.

मैनी पैकियाओ : बायें हाथ की ताकत (साउथपॉ) का उपयोग कर सीधा पावरफुल पंच मारते हैं. दाहिना हाथ और पैर आगे रहते हैं. फुटवर्क आक्रामक. पैकियाओ 64 में से 57 फाइट में जीते हैं, दो ड्रॉ रहे और पांच में उन्हें हार मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें