इपोह ( मलेशिया ) : सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट से भारत के बाहर होने के बाद टीम के प्रदर्शन से कोच पाल वान ऐस बेहद नाखुश दिखे और उन्होंने कहा कि लगातार दूसरे दिन उनकी टीम ने अपनी गलतियों से मैच गंवाया. भारत ने गोल करने के कई मौके गंवाये जिससे उसे मेजबान मलेशिया से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. वान ऐस से खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, नहीं मैं प्रदर्शन से खुश नहीं हूं. विशेषकर हमने जिस तरह की शुरुआत की, उससे मैं खुश नहीं हूं.
उन्होंने कहा, मैं कोरिया के खिलाफ प्रदर्शन से खुश था. उसमें हमारे खेल में परिपक्वता दिखायी दी थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन से भी मैं अपेक्षाकृत खुश था. हमने आखिरी क्षणों में मैच हाथ से जाने दिया लेकिन आज फिर से हमने अपनी गलतियों से मैच गंवाया.
हमें इस समस्या को सुलझाना होगा. वान ऐस ने कहा, पहले दो क्वार्टर में हमारा प्रदर्शन बेहद खराब था. हमारी स्कोरिंग दर बहुत कम है. हमारे पास काफी मौके थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कई मौके हमें मिले थे. यदि आप इनका फायदा उठाते तो समस्या का समाधान हो जाता लेकिन कुछ गड़बड़ है जिसकी हमें समीक्षा करके उसे सुलझाना होगा.