तोक्यो : जापान की एक 100 वर्षीय महिला ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी पूरी करके नया रिकार्ड बनाया. वह 100 साल की पहली महिला हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. यामागुची की मीको नागाओका ने 25 मीटर के तरणताल में यह रेस पूरी करने के लिये एक घंटा 16 मिनट का समय लिया. वह शनिवार को पश्चिमी जापान के एहीम में हुई प्रतियोगिता में 100 से 104 वर्ष के वर्ग में अकेली प्रतिभागी थी.
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार संभावना है कि उनके समय को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से मान्यता मिलेगी क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ के पास अपना आवेदन भेजा है. नागाओका ने अपने घुटने के रिहैबिलिटेशन के रुप में 80 साल की उम्र में तैराकी शुरु की थी. तब तक वह बमुश्किल तैर पाती थी.
उन्होंने कहा, यदि मैं जीवित रही तो 105 साल की उम्र तक तैरना चाहूंगी. नागाओका ने पिछले साल एक किताब प्रकाशित थी जिसका शीर्षक था, मैं 100 साल की हूं और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सक्रिय तैराक हूं. पिछले साल नागाओका ने 50 मीटर के तरणताल में महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में 1500 मीटर की दूरी पूरी की थी.