नयी दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड के क्वार्टर फाइनल में भारत के शामिल होने की संभावना बढने के साथ कई कंपनियों ने बाजार में ऐसे अनेक ऐप्स पेश किए हैं जो खेल प्रमियों को क्रिकेट से जुडी हर गतिविधि से अपडेट रखेंगे. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ऐप के जरिए क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप फैंटेसी लीग खेल सकते हैं और इसका वर्ल्ड कप जीत सकते हैं.
इसी तरह, यूसीब्राउजर ने अपना ऐप यूसी-क्रिकेट पेश किया है जो लाइव स्कोर कमंटरी, इंटरव्यू, फोटो एवं वीडियो देखने की सहूलियत प्रदान करता है. यह ऐप लोगों को अंक इकट्ठा कर मैकबुक एयर, आईफोन-6 आदि जीतने का मौका देता है.