ईस्ट लंदन : भारत के जीव मिल्खा सिंह दूसरे दौर में 71 के स्कोर के साथ अफ्रीका ओपन गोल्फ चैलेंज में कट हासिल करने में नाकाम रहे.इस बीच इंग्लैंड के मैट फोर्ड ने छह अंडर 66 के स्कोर के साथ एक शाट की बढ़त बना ली है.पहले दौर में 75 का स्कोर बनाने वाले जीव ने दूसरे दौर में 71 का स्कोर बनाया जो उन्हें कट में जगह दिलाने के लिए नाकाफी था.
जीव ने फ्रंट नाइन में तीन बर्डी के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद 11वें से 14वें होल में उन्होंने चार बोगी की जिससे उनकी कट हासिल करने की उम्मीद को झटका लगा. उन्होंने 15वें और 16वें होल में बर्डी भी की लेकिन कट हासिल नहीं कर पाये.