एडमंटन : कनाडा के एडमंटन शहर द्वारा आर्थिक असुरक्षा की वजह से अपनी दावेदारी वापस लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका का डरबन शहर 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की दौड में अकेला दावेदार बचा है.
एडमंटन और कॉमनवेल्थ गेम्स कनाडा ने कहा कि वे इसकी बजाए 2026 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करने पर ध्यान देंगे. एडमंटन के फैसले के बाद डरबन 2022 के खेलों की मेजबानी का अकेला दावेदार बचा है. मेजबानी को लेकर औपचारिक घोषणा सितंबर में की जाएगी. अफ्रीका में अब तक कभी भी राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन नहीं हुआ है.