24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी इंडिया लीग : कल कलिंगा और रांची रेज का मुकाबला

भुवनेश्वर : पिछले दो सत्रों की कामयाबी के बाद हाकी इंडिया लीग के तीसरे सत्र का आगाज कल यहां कलिंगा लांसर्स और नयी टीम रांची रेज के बीच कलिंगा स्टेडियम पर होने वाले मुकाबले के साथ होगा. कलिंगा और रांची के युवा खिलाडियों में इस मुकाबले को लेकर अपार उत्साह देखा जा रहा है. पिछले […]

भुवनेश्वर : पिछले दो सत्रों की कामयाबी के बाद हाकी इंडिया लीग के तीसरे सत्र का आगाज कल यहां कलिंगा लांसर्स और नयी टीम रांची रेज के बीच कलिंगा स्टेडियम पर होने वाले मुकाबले के साथ होगा. कलिंगा और रांची के युवा खिलाडियों में इस मुकाबले को लेकर अपार उत्साह देखा जा रहा है. पिछले सत्र में आखिरी स्थान पर रही कलिंगा टीम बेहतर प्रदर्शन के जरिये अपने आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेगी.

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की टीम रांची रेज इस साल हाकी इंडिया लीग में पदार्पण करेगी. उसका लक्ष्य रांची की पिछली टीम रांची राइनोज के अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा जिसने 2012 में पहला एचआईएल खिताब जीता था.

कलिंगा टीम का पलडा अपने मैदान पर भारी रहेगा जिसने पिछले सत्र में रांची की टीम को इसी मैदान पर 4.1 से हराया था. विक्रम कांत की अगुवाई में कलिंगा के पास युवा टीम है जो उलटफेर कर सकती है. उनके पास जूड फेलिक्स के रुप में नया कोच भी है जो पिछले कुछ अर्से से भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा हैं. गुरजिंदर सिंह और अर्जेंटीना के गोंजालो पेलाट के रुप में कलिंगा के पास अच्छे ड्रैग फ्लिकर हैं जबकि गोलकीपिंग का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू चार्टर और भारत के हरजोत सिंह संभालेंगे.

फारवर्ड पंक्ति में ललित उपाध्याय, मनदीप अंतिल, ऑस्ट्रेलिया के रसेल फोर्ड, अर्जेंटीना के लुकास विला, भारत के रोशन मिंज और आमिर खान हैं. दूसरी ओर रांची की टीम नई है लेकिन उसने रांची राइनोज के अधिकांश खिलाडियों को बरकरार रखा है.

हरेंद्र सिंह के रुप में उसके पास चतुर और अनुभवी कोच है. वहीं कागजों पर टीम कलिंगा से मजबूत लग रही है. गोलकीपिंग के लिये उसके पास स्पेन के फ्रांसिस्को कोर्टेस हैं जबकि डिफेंस का जिम्मा बीरेंद्र लाकडा और दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन रीड रास संभालेंगे.

मिडफील्ड में इंग्लैंड के एशले जैकसन, बैरी मिडिलटन, जर्मनी के मौरित्ज फुर्त्से और भारत के मनप्रीत सिंह जैसे बेहतरीन खिलाडी हैं जबकि फारवर्ड पंक्ति में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेंट मिटन, मनदीप सिंह और न्यूजीलैंड के निक विल्सन होंगे. कलिंगा के कोच फेलिक्स का मानना है कि लीग में सभी छह टीमें बराबरी की हैं और मैच के दिन अच्छा खेलने वाली कोई भी टीम जीत सकती है.

उन्होंने कहा, हम लीग के तीसरे सत्र को लेकर उत्साहित हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी टीम का पलडा ज्यादा भारी है. सभी टीमें बराबरी की हैं. रांची के नये कप्तान जैकसन ने कहा कि उनका लक्ष्य खिताब जीतना है और उनकी टीम यह कर सकती है.

उन्होंने कहा , हमारे पास अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और उर्जावान भारतीय खिलाड़ी हैं. हम यहां खिताब जीतने आये हैं और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर फाइनल तक पहुंचना चाहेंगे. इस बीच गत चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें