नयी दिल्ली : खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय को सौंपी गयी अपनी रिपोर्ट में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा है कि भारत में खेलों में आयु प्रमाणपत्रों में बड़े पैमाने पर हेराफेरी होती है.
सीबीआई ने कहा कि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के उन चार टेबल टेनिस खिलाड़ियों और उनके माता- पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज नहीं करने जा रहा है जिन्होंने कम उम्र की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अपनी उम्र में कथित तौर पर हेराफेरी की थी.
सीबीआई की स्पोर्ट्स इंटीग्रिटी यूनिट ने माना कि खिलाड़ियों के माता- पिता ने जाली हलफनामों का उपयोग करके खिलाड़ियों की जन्मतिथि में कथित तौर पर हेराफेरी की लेकिन इसके बावजूद उसने केवल उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की सिफारिश की है. सीबीआई ने कहा कि हालांकि मंत्रालय ने इस संबंध में 25 नवंबर 2009 को दिशानिर्देश जारी किये थे लेकिन जांच से पता चलता है कि इसका पालन नहीं किया जा रहा है और आयु में धोखाधड़ी सभी लोकप्रिय खेलों में बेरोकटोक चल रही है.