अबुधाबी : जीव मिल्खा सिंह ने अबुधाबी एचएसबीसी गोल्फ चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत करते हुए पहले दौर में आज यहां चार अंडर 68 का कार्ड बनाया और इस बीच उन्होंने कोई बोगी नहीं की.
पिछले वर्ष अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले भारतीय गोल्फर ने चार बर्डी जमायी और वह संयुक्त 14वें स्थान पर हैं. कुछ खिलाडियों ने अभी पहले दौर का खेल पूरा नहीं किया था. यूरोपियन टूर का सदस्य बनने के बाद अपनी पहली प्रतियोगिता में भाग ले रहे अनिर्बान लाहिडी ने पार 72 का कार्ड बनाया जबकि शिव कपूर को जूझना पडा और उन्होंने चार ओवर 76 का स्कोर किया.