नयी दिल्ली : भारत की ओपन वाटर महिला तैराक भक्ति शर्मा ने अंटार्कटिक महासागर के एक डिग्री तापमान में 1.4 मील 52 मिनट में तय करके विश्व रिकार्ड कायम किया. कल जारी विज्ञप्ति के अनुसार भक्ति ने ब्रिटिश ओपन वाटर तैराक लेविस पुग और अमेरिका की लेन काक्स के पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया.
भक्ति यह रिकार्ड कायम करने वाली दुनिया की सबसे युवा और एशिया की पहली तैराक है. हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी ने कहा, हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं कि भक्ति शर्मा ने एक दुलर्भ उपलब्धि हासिल की है. पूरे देश को इस पर गर्व होगा.
भक्ति को 2010 में तेनजिंग नार्वे राष्ट्रीय साहसिक पुूरस्कार से नवाजा जा चुका है. भक्ति पिछले दस वर्षों से खुुले पानी में तैराकी के रिकार्ड बना रही है. अब तक वह पांचों महासागरों में तैर कर जीत हासिल कर चुकी है.