मंगलुरु : भारतीय दर्शन और परंपराओं से उक्रेन के फुटबालर विटालिये रीवा इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी पत्नी एलीना से यहां मंदिरों के शहर उदुप्पी में हिंदू रीति रिवाज से साथ फिर से शादी करने का फैसला कर लिया.
उक्रेन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के सदस्य रह चुके रीवा ने दस साल पहले एलीना से शादी की थी और फिर से शादी के लिये उसने उदुप्पी के नीलावारा गौशाला को चुना. इस शादी समारोह में रीवा की सात साल की पुत्री भी मौजूद थी.
रीवा ने कहा कि वह भारतीय दर्शन और परंपराओं से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ. वह योगाभ्यास करता है और मंत्र आदि भी सीखता है. उन्होंने कहा, यह मेरा सपना था कि मैं भारतीय परंपराओं के अनुसार शादी करुं.