नयी दिल्ली : भारत में इस साल 26 सितंबर से दस अक्तूबर के बीच पहली बार विश्व ब्रिज टीम चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. भारतीय ब्रिज महासंघ के अध्यक्ष एन आर किरुबाकरामूर्ति ने कहा, यह चैंपियनशिप पहली बार एशिया में आयोजित की जायेगी और यह गौरव की बात है विश्व ब्रिज महासंघ ( डब्ल्यूबीएफ ) […]
नयी दिल्ली : भारत में इस साल 26 सितंबर से दस अक्तूबर के बीच पहली बार विश्व ब्रिज टीम चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.
भारतीय ब्रिज महासंघ के अध्यक्ष एन आर किरुबाकरामूर्ति ने कहा, यह चैंपियनशिप पहली बार एशिया में आयोजित की जायेगी और यह गौरव की बात है विश्व ब्रिज महासंघ ( डब्ल्यूबीएफ ) ने भारत को इसकी मेजबानी सौंपी है.
उन्होंने बताया कि 15 दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 40 देशों की 66 टीमों के 660 खिलाडी हिस्सा लेंगे. भारत ने मेजबान होने के कारण इसके लिए क्वालीफाई किया है.