नयी दिल्ली : पिछले दो वर्षों से राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली युवा निशानेबाज नयनी भारद्वाज को पता है कि रियो ओलंपिक में अब अधिक समय नहीं बचा है और इसलिए उन्होंने तोक्यो में 2020 में होने वाले खेलों में जगह बनाने और वहां अच्छा प्रदर्शन करने को अपना लक्ष्य बनाया है.
गुडगांव की रहने वाली 16 वर्षीय नयनी ने हाल में पुणे में राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में सीनियर, जूनियर और युवा तीनों वर्गों में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने इस चैंपियनशिप में एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीते. इनमें युवा वर्ग में व्यक्तिगत रजत पदक भी शामिल है.
इस साल कुवैत में एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में टीम स्पर्द्धा का रजत पदक जीतने वाली इस युवा निशानेबाज ने कहा कि उनका वास्तविक लक्ष्य ओलंपिक खेल हैं और वह इसके लिये तैयारियों में जुटी हैं.
नयनी ने कहा, किसी भी निशानेबाज का लक्ष्य ओलंपिक में खेलना होता है और मैं भी इससे इतर नहीं हूं. मैं 2016 ओलंपिक में जगह बनाने की पूरी कोशिश करूंगी लेकिन उसमें अब काफी कम समय रह गया है. मेरा लक्ष्य 2020 के ओलंपिक हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं उन खेलों में जगह बनाने में सफल रहूंगी.
मैं अपने लक्ष्य को पाने के लिए अभी से कड़ी मेहनत कर रही हूं. छह साल की उम्र से निशानेबाजी करने वाली नयनी ने दिग्गज निशानेबाज जसपाल राणा और उनके भाई सुभाष राणा से कोचिंग ली है. वह पिछले दो साल से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं.