36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आडवाणी का विजय अभियान जारी

बेंगलूर : भारतीय स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी का विजय अभियान जारी है. पंकज ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में आज फिर से जीत दर्ज की है. पहले ही नाकआउट में जगह बना चुके आडवाणी ने स्विट्जरलैंड के माइक टोथ को 4-0 से हराया. इस तरह से उन्होंने अपने ग्रुप में छह मुकाबलों के बाद सभी […]

बेंगलूर : भारतीय स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी का विजय अभियान जारी है. पंकज ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में आज फिर से जीत दर्ज की है. पहले ही नाकआउट में जगह बना चुके आडवाणी ने स्विट्जरलैंड के माइक टोथ को 4-0 से हराया. इस तरह से उन्होंने अपने ग्रुप में छह मुकाबलों के बाद सभी मैच जीतने का रिकार्ड बरकरार रखा है.

उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि मैं ग्रुप में शीर्ष पर रहा. असली टूर्नामेंट कल से शुरु होगा. यहां की परिस्थितियों में मैं अलग तरह का खेल दिखाउंगा इसलिए मुझसे तेजतर्रार खेल की उम्मीद नहीं करें. संभवत: मैं थोड़ा धीमा खेल खेलूंगा. आडवाणी की निगाह अपने 13वें विश्व खिताब पर है. उन्होंने कल अभ्यास किया जबकि अमूमन वह इससे बचते हैं.

नाकआउट में जगह बनाने वाले अन्य खिलाडियों में एशियाई चैंपियन मलेशिया के थोर चुआन लियोंग और भारत के लक्ष्मण रावत भी शामिल हैं. लियोंग ने अपने ग्रुप में छह में से पांच मुकाबले जीते. लक्की वतनानी, वरुण मदान, राहुल अजय सचदेव और शिवम अरोडा ने भी अपने अपने मैच जीतकर अंतिम 64 खिलाडियों में जगह बनायी. आडवाणी, रुपेश शाह, शाहबाज आदिल खान, मनन चंद्रा और बृजेश दमानी पहले ही इस दौर में पहुंच चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें