36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैंप पर भारतीय लुक में दिखीं टेनिस स्टार विनस विलि‍यम्स, डांस नंबर किया पेश

टेनिस स्‍टार विनस विलि‍यम्स ने अपने ब्रांड इलेवेन के प्रोमोसन के लिए रैंप पर अनोखे अंदाज में दिखीं. विनस रैंप पर भारतीय डिजाइनर रितु कुमार के डिजाइन किये ड्रेस पर भारतीय वेषभूषा में नजर आयीं. रैंप पर विनस फ्लोरल प्रिंट के ड्रेस में पर्पल रंग के बालों के साथ अपना जल्‍वा बिखेर रहीं थीं. लोगों […]

टेनिस स्‍टार विनस विलि‍यम्स ने अपने ब्रांड इलेवेन के प्रोमोसन के लिए रैंप पर अनोखे अंदाज में दिखीं. विनस रैंप पर भारतीय डिजाइनर रितु कुमार के डिजाइन किये ड्रेस पर भारतीय वेषभूषा में नजर आयीं.

रैंप पर विनस फ्लोरल प्रिंट के ड्रेस में पर्पल रंग के बालों के साथ अपना जल्‍वा बिखेर रहीं थीं. लोगों की नजरें तब विनस पर टिकीजब वो बेहद तंग कोर्सेट स्‍टाइल के ड्रेस में रैंप पर उतरीं.

अमेरिकन टेनिस खिलाडी इस वक्‍त भारत दौरे पर आयीं हुई हैं. चैंपियंस टेनिस लीग के लिए बैंगलोर पहुंची वि‍नस विलि‍यम्स ने रितु कुमार की डिजाइन की हुई खूबसूरत साडी पहनकर भी रैप पर उतरीं. उन्‍हें इस अंदाज में देखकर लोग बिल्‍कुल आश्‍चर्यचकित रह गए जब उन्‍होंने इस लुक में बॉलीवुड नंबर पर अपने डांस का हुनर भी दिखाया. पीले रंग के जार्जेट साडी पर सुनहरे रंग की थ्रेड इंब्रोडरी वाले बार्डर की साडी में विनस अपने व्‍यक्‍तिव्‍त से बिल्‍कुल उलट भारतीय लिबाज में अलग ही नजर आ रही थीं.

रितु कुमार ने बताया कि ‘ साडी एक ऐसा परिधान बन चुका है जो अब अपनेदेश की सीमा लांघकर विदेशों में भी पहुंच चुका है. पूरी दुनिया के सेलिब्रीटी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. ‘उन्‍होंने बताया कि विनस ने अपने स्‍कीन टोन के ऑपोजिट ब्राइट रंग की साडी चुनी. स्‍पोर्टस्‍टार विनस इस लुक में भारतीय और पश्चिम के फ्यूजन में ग्लैमरस दिख रही थीं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें