Advertisement
मैरी कोम ने कहा, रियो ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई करना मुख्य लक्ष्य
मुंबई : इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की नंबर एक मुक्केबाज एम सी मैरीकाम को पूरा भरोसा है कि वह अपनी चोट से उबर कर 2016 रियो ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई कर लेगी. पांच बार की विश्व विजेता और 2012 लंदन ओलम्पिक खेलों की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज ने कहा, मेरा […]
मुंबई : इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की नंबर एक मुक्केबाज एम सी मैरीकाम को पूरा भरोसा है कि वह अपनी चोट से उबर कर 2016 रियो ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई कर लेगी.
पांच बार की विश्व विजेता और 2012 लंदन ओलम्पिक खेलों की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज ने कहा, मेरा मुख्य लक्ष्य रियो ओलम्पिक है. मैरीकोम ने कहा कि चोट से उबरने के बाद मेरी योजना ओलम्पिक के लिए क्वालीफाईंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने की है.
मैरी ने बताया कि ट्रैनिंग के दौरान उसकी मांस पेशिया खिंच गयी थी जिससे उन्हें तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा, एशियाई खेलों से पहले मैने 18 माह के बाद रिंग में प्रवेश किया था. मेरा तीसरा बच्चा होने के केवल एक साल बाद ही मैने फिर से खेलना शुरु कर दिया था. इस बार भी मैने काफी मेहनत की है हालांकि मुझे चोट लगी है.
स्टार मुक्केबाजा ने कहा, चोट खेल का हिस्सा होती हैं सही इलाज के बाद वह ठीक हो जाएगी और एक माह के बाद मैं बडी प्रतियोगिओं में भाग लेना शुरु कर दूंगी.एक सवाल के जवाब में मैरी काम ने कहा, रियो ओलम्पिक खेलों के बाद मुझे लगता है कि मेरे लिये आगे खेल जारी रखना कठिन हो जाएगा.
लगता है कि रियो ओलम्पिक मेरा अन्तिम टूर्नामेंट होगा. मुक्केबाज सरिता देवी के विवाद पर कुछ भी कहने से बचते हुए मैरी काम ने कहा, मैं तो केवल इतना चाहती हूं कि जल्दी से जल्दी उसका निलंबन वापस लिया जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement