मनीला : खराब फार्म से जूझ रहे भरतीय खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह कल से शुरु हो रहे 10 लाख डालर ईनामी राशि के विश्व मनीला मास्टर्स के जरिये अपनी लय फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे. दुनिया के शीर्ष 50 खिलाडियों में रहे दो बार एशियाई टूर के नंबर एक खिलाड़ी जीव पिछले दो […]
मनीला : खराब फार्म से जूझ रहे भरतीय खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह कल से शुरु हो रहे 10 लाख डालर ईनामी राशि के विश्व मनीला मास्टर्स के जरिये अपनी लय फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे.
दुनिया के शीर्ष 50 खिलाडियों में रहे दो बार एशियाई टूर के नंबर एक खिलाड़ी जीव पिछले दो सत्र से खराब फार्म में हैं लेकिन उनका मानना है कि वह इस टूर्नामेंट के जरिये वापसी कर सकते हैं.
उन्होंने कहा , मैं यहां 20 साल बाद आया हूं. आखिरी बार जब मैने यहां खेला तब मैं 22 या 23 साल का था. इतने साल बाद वापसी करके मैं बहुत खुश हूं. उम्मीद है कि इस सप्ताह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगा.