हैदराबाद : डब्ल्यूटीए टूर फाइनल्स का खिताब जीत कर साल का सफल अंत करने वाली भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का लक्ष्य अगले सत्र में दुनिया की नंबर एक युगल खिलाड़ी बनना है. सानिया ने कहा, ‘यह सत्र शानदार रहा. लोग मुझसे काफी अपेक्षा रखते हैं और मेरे लिए दुआएं करते हैं. मैं अब अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रही हूं, जो विश्व में नंबर एक खिलाड़ी बनना है. मैंने इस साल ग्रैंडस्लैम जीता और डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप जीती. ये मेरे लक्ष्य थे. इसलिए मैं अब नंबर एक बनने की कोशिश करूंगी. उम्मीद है कि अगले साल ऐसा होगा.’
सानिया ने जिंबाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिल कर प्रतिष्ठित डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीता. उन्होंने यूएस ओपन में मिश्रित युगल खिताब जीतने के अलावा एशियाई खेलों में मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने कहा कि यह साल उनके लिए ‘अविश्वसनीय’ रहा.
सानिया ने कहा, ‘सत्र का इस तरह से अंत करना बहुत अच्छा रहा. असल में मैंने वह हासिल किया जो कोई भी टेनिस खिलाड़ी एक साल में हासिल करना चाहता है. मैंने ग्रैंडस्लैम जीता, एक स्वर्ण पदक हासिल किया और साल के आखिर में बड़ी चैंपियनशिप जीती.