नयी दिल्ली : योयो टाइगर्स ने विश्व कबड्डी लीग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रायल किंग्स अमेरिका को करीबी मुकाबले में 58-54 से हराया. रैपर हनी सिंह के स्वामित्व वाली टीम योयो टाइगर्स ने रक्षण का शानदार प्रदर्शन किया. वह पहले क्वार्टर के बाद 16-13 से बढत पर थी.
मैच आगे बढने के साथ रायल किंग्स के राइडर्स ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन टाइगर्स ने चौथे क्वार्टर में दबदबा बनाया. उसकी तरफ से मानमिंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. योयो टाइगर्स ने तीन में से दो मैच जीते हैं और उसके छह अंक हैं. उसका अगला मुकाबला 31 अगस्त को कैलिफोर्निया ईगल्स से होगा.