बेंगलुरु : एशियाई खेलों की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित गये मैत्री मैचों के जरिये भारत और पाकिस्तान के बीच फुटबॉल के मैदान प्रतिद्वंद्विता रविवार से यहां देखने को मिलेगी. इन दोनों टीमों के बीच नौ साल बाद इस तरह की शृंखला खेली जायेगी.
इससे पहले 2005 में भारत ने पाकिस्तान का दौरा करके तीन मैचों की सीरीज खेली थी. इन दोनों की अंडर-23 टीमों के बीच पहला मैच रविवार को और दूसरा मैत्री मैच 20 अगस्त को खेला जायेगा. भारत ने पांच मार्च को अपना आखिरी मैत्री मैच बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ खेला था तथा कोच विम कोवरमैंस पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु फुटबॉल स्टेडियम में खेले जानेवाले दोनों मैत्री मैचों को जीतने के लिए बेताब होंगे. भारत का इस मैच में पलड़ा भारी कहा जा सकता है, क्योंकि वह फीफा रैंकिंग में 150वें जबकि पाकिस्तान 165वें स्थान पर है, लेकिन कोवरमैंस की टीम किसी तरह की आत्ममुग्धता में नहीं रहना चाहेगी.