सिनसिनाटी : सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक महिला युगल के दूसरे दौर में हार गयीं. हारने के साथ ही भारत का सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में उनका अभियान समाप्त हो गया.सानिया और कारा की चौथी वरीयता प्राप्त जोडी को अमेरिकी ओपन की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण इस टूर्नामेंट में स्पेन की अनाबेल मेडिना गारिगेज और कजाखस्तान की यारोस्लाव श्वेदोवा के हाथों 3-6, 3-6 से हार का सामना करना पडा.
सानिया और कारा को पहले दौर में बाई मिली थी. इससे पहले लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोडीदार रादेक स्टेपनेक पुरुष युगल के दूसरे दौर में जबकि रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके साथी ऐसाम उल हक कुरैशी पहले दौर में हार गये थे.