दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता आशीष कुमार सोमवार से शुरू हो रही जिम्नास्टिक स्पर्धा में एक बार फिर भारत को पदक दिलाना चाहेंगे. दिल्ली खेलों में फ्लोर एक्सरसाइज में रजत और वाल्ट में कांस्य पदक जीतने वाले आशीष को इस बार पदक का रंग बेहतर करने की उम्मीद है.
उन्होंने रवानगी से पहले कहा था, इस स्पर्धा में मुझे रजत और कांस्य मिला था जिन्हें में स्वर्ण में बदलना चाहूंगा लेकिन खेल में कोई कयास नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने कहा कि दीपा करमाकर भी महिला वर्ग में पदक की उम्मीद है. मुझे लगता है कि हम जिम्नास्टिक में तीन पदक जीत सकते हैं.
त्रिपुरा की दीपा भारतीय जिम्नास्टिक की उभरती सितारा है और उसे राज्य में गोल्डन गर्ल का खिताब दिया गया है. महिला वर्ग में प्रणाती दास भी पदक की दावेदार होंगी. दीपा 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई खेलों और विश्व कप में फाइनल तक पहुंची थी. इस साल की शुरुआत में उसने पर्थ में अंतरराष्ट्रीय कॉमनवेल्थ चैंपियनशिपमें स्वर्ण जीता. भारत की लयबद्ध जिम्नास्टिक टीम (पुरुष) आशीष कुमार और राकेश पात्रा, महिला : दीपा करमाकर, प्रणाती दास, प्रणाती नायक, अरुणा बी रेड्डी और रुचा दिवेकर.