ग्लास्गो : भारतीय निशानेबाजों ने आज यहां 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में शूटिंग रेंज में दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और तीन रजत पदक अपने नाम किये. राही सरनोबत और अपूर्वी चंदेला ने ये पीले तमगे हासिल किये.
कल भारत ने निशानेबाजी में एक स्वर्ण और एक रजत जीता था. भारतीयों ने आज दो स्वर्ण और तीन रजत जीतकर निशानेबाजी स्पर्धा में अभी तक कुल तीन स्वर्ण और चार रजत से सात पदक अपनी झोली में डाल लिये हैं.भारत केवल पुरुष और महिला स्कीट और नई शुरु की गयी क्वींस प्राइज पेयर्स स्पर्धा में ही पदक नहीं जीत सका, वर्ना उसने अभी तक हुई पांच स्पर्धाओं में कम से कम एक पदक जरुर जीता है.
महिला 25 मी पिस्टल स्पर्धा में सरनोबत ने स्वर्ण पदक के मैच में अनीसा सैयद को 8.2 से हराकर पहला स्थान हासिल किया. आस्ट्रेलिया की ललिता यौहेलुस्काया ने कांस्य पदक जीता.इससे पहले 23 वर्षीय सरनोबत और 33 वर्षीय सैयद सेमीफाइनल में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहीं थीं, जिससे यह फाइनल भारतीय निशानेबाजों के बीच ही रहा.